बारिश के कारण रुकी केदारनाथ यात्रा, ठंड से ठिठुरे धाम में श्रद्धालु
🎬 Watch Now: Feature Video
रुद्रप्रयाग: केदारघाटी के साथ ही जिले में 3 घंटे से लगातार बारिश जारी है. बारिश के कारण प्रशासन ने सोनप्रयाग में केदारनाथ यात्रा रोक दी है. निचले इलाकों में बारिश होने से गर्मी से निजात मिली है. केदारनाथ धाम में सुबह से बारिश जारी है. वहां पहुंचे भक्त भारी ठण्ड में बाबा के दर्शन कर रहे हैं. बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा को इस बार कई दफा बाधित होना पड़ा है. केदारनाथ यात्रा 6 मई को शुरू हुई थी. इस बार बाबा केदार के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ उमड़ रही है. अब तक करीब 3 लाख श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं.