शिवभक्त का इमोशनल वीडियो, रोते हुए बोला- 'मैं चलते-चलते थक गया महादेव, तुम्हें बैठने के लिए कोई नीचे जगह नहीं मिली' - सोशल मीडिया
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवभक्त का भावुक कर देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. ये वीडियो ऋषिकेश नीलकंठ महादेव मंदिर के पैदल मार्ग का बताया जा रहा है. इस वीडियो में एक शिवभक्त नीलकंठ महादेव की चढ़ाई चढ़ते हुए थक जाता और रोते हुए भोले भंडारी से कहता है कि महादेव तुम्हें कोई और जगह नहीं मिली जो इतनी चढ़ाई पर चढ़कर बैठ गए. क्या नीचे तुम्हें कोई स्थान बैठने के लिए नहीं मिला. मैं तो चलते-चलते में थक गया हूं. तुम यहां आराम से बैठे हो. भले ही तुम जितनी मर्जी ऊपर बैठ जाओ, लेकिन मैं तुम्हारा पीछा नहीं छोडूंगा. बस कुछ ही देर में आपके पास आ रहा हूं. ऐसे में शिवभक्त का भावुक करने देने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.