चौखुटिया के कफलिया गांव में घुसा गुलदार, करना चाहता था बिल्ली का शिकार, देखें वीडियो - Guldars cub in Kafaliya village
🎬 Watch Now: Feature Video
अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया इलाके में गुलदार की आमद हो गई है. गुलदार बिल्ली को शिकार बनाने के लिए घर के पास पहुंच गया. बिल्ली बचने के लिए घर के पीछे पानी के लिए बने टैंक में कूद गई. गुलदार बाहर ही उसका शिकार करने की ताक में बैठा रहा. घरवालों और गांव वालों ने जब बिल्ली का शोर सुना तो वो पीछे की तरफ गए. लोगों की भीड़ आते देख बिल्ली की ताक में बैठा गुलदार जंगल की तरफ भाग गया. पहले लोगों ने समझा की घर में गुलदार का बच्चा घुसा है. ईटीवी भारत को ये वीडियो चौखुटिया के वरिष्ठ पत्रकार हेम कांडपाल ने भेजा है.
Last Updated : Jun 27, 2022, 11:47 AM IST