ETV Bharat / state

यूसीसी लागू होने के बाद प्रदेश भर में चलाया जाएगा जागरूकता अभियान, तैयार किए गए वीडियो - UTTARAKHAND UNIFORM CIVIL CODE

उत्तराखंड में यूसीसी लागू होने के बाद जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.

Uttarakhand Uniform Civil Code
उत्तराखंड में यूसीसी की उल्टी गिनती शुरू (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 26, 2025, 12:16 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किए जाने की तिथि का ऐलान हो गया है. जिसके तहत 27 जनवरी की दोपहर 12:30 बजे यूनिफॉर्म सिविल कोड को राज्य में लागू किया जाएगा. साथ ही यूसीसी पोर्टल को भी लॉन्च किया जाएगा. यूसीसी लागू होने के बाद उत्तराखंड राज्य देश पहला ऐसा राज्य बन जाएगा, जहां यूसीसी लागू होगी. यूसीसी लागू होने के बाद प्रदेश की जनता को यूसीसी के नियमों की जानकारी देने और यूसीसी पोर्टल पर आवेदन करने संबंधित जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए बाकायदा वीडियो भी तैयार किए गए हैं.

उत्तराखंड समेत देश की जनता लंबे समय से यूसीसी का इंतजार कर रही है. ऐसे में अब वो घड़ी नजदीक आ गई जब उत्तराखंड में यूसीसी लागू होने जा रही है. यूसीसी लागू होने संबंधित कार्यक्रमों की जानकारी भी जारी कर दी गई है. इस संबंध में गृह सचिव एवं सचिव मुख्यमंत्री शैलेश बगौली की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 27 जनवरी 2025 को दोपहर 12.30 बजे मुख्यमंत्री आवास स्थित 'मुख्य सेवक सदन' में समान नागरिक संहिता को लागू करने के लिए नियमावली और पोर्टल का लोकार्पण करेंगे.

यूसीसी लागू होने के बाद चलाया जाएगा जागरूकता अभियान (Video-ETV Bharat)

वहीं, जानकारी देते हुए गृह सचिव एवं सचिव मुख्यमंत्री शैलेश बगौली ने कहा कि जैसे ही यूसीसी लागू होगी, उसके बाद जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा. साथ ही बताया कि जनता के लिए भी कुछ वीडियो क्लिप्स तैयार किए गए हैं, जिसके जरिए लोगों को जागरूक किए जाएगा. जैसे यूसीसी एक्ट में क्या क्या प्रावधान किए गए और यूसीसी पोर्टल पर आवेदन कैसे करना है, इसके लिए अलग-अलग वीडियो तैयार किए गए हैं. साथ ही शैलेश बगौली ने कहा कि तमाम यूनिवर्सिटी में भी वर्कशॉप कराया जाएगा.साथ ही सभी स्टेक होल्डर्स के साथ ही वर्कशॉप की जाएगी. ताकि यूसीसी के बारे में अधिक से अधिक लोग जागरूक हो सके.
पढ़ें-

ये कहां का UCC? मुस्लिमों को उनके मजहबी तरीके से रोक रहे, ओवैसी ने उठाए कई सवाल

उत्तराखंड में अफसरों की यूसीसी पोर्टल की ट्रेनिंग के बाद हुई मॉक ड्रिल, वीडियो ट्यूटोरियल्स भी तैयार

देहरादून: उत्तराखंड राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किए जाने की तिथि का ऐलान हो गया है. जिसके तहत 27 जनवरी की दोपहर 12:30 बजे यूनिफॉर्म सिविल कोड को राज्य में लागू किया जाएगा. साथ ही यूसीसी पोर्टल को भी लॉन्च किया जाएगा. यूसीसी लागू होने के बाद उत्तराखंड राज्य देश पहला ऐसा राज्य बन जाएगा, जहां यूसीसी लागू होगी. यूसीसी लागू होने के बाद प्रदेश की जनता को यूसीसी के नियमों की जानकारी देने और यूसीसी पोर्टल पर आवेदन करने संबंधित जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए बाकायदा वीडियो भी तैयार किए गए हैं.

उत्तराखंड समेत देश की जनता लंबे समय से यूसीसी का इंतजार कर रही है. ऐसे में अब वो घड़ी नजदीक आ गई जब उत्तराखंड में यूसीसी लागू होने जा रही है. यूसीसी लागू होने संबंधित कार्यक्रमों की जानकारी भी जारी कर दी गई है. इस संबंध में गृह सचिव एवं सचिव मुख्यमंत्री शैलेश बगौली की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 27 जनवरी 2025 को दोपहर 12.30 बजे मुख्यमंत्री आवास स्थित 'मुख्य सेवक सदन' में समान नागरिक संहिता को लागू करने के लिए नियमावली और पोर्टल का लोकार्पण करेंगे.

यूसीसी लागू होने के बाद चलाया जाएगा जागरूकता अभियान (Video-ETV Bharat)

वहीं, जानकारी देते हुए गृह सचिव एवं सचिव मुख्यमंत्री शैलेश बगौली ने कहा कि जैसे ही यूसीसी लागू होगी, उसके बाद जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा. साथ ही बताया कि जनता के लिए भी कुछ वीडियो क्लिप्स तैयार किए गए हैं, जिसके जरिए लोगों को जागरूक किए जाएगा. जैसे यूसीसी एक्ट में क्या क्या प्रावधान किए गए और यूसीसी पोर्टल पर आवेदन कैसे करना है, इसके लिए अलग-अलग वीडियो तैयार किए गए हैं. साथ ही शैलेश बगौली ने कहा कि तमाम यूनिवर्सिटी में भी वर्कशॉप कराया जाएगा.साथ ही सभी स्टेक होल्डर्स के साथ ही वर्कशॉप की जाएगी. ताकि यूसीसी के बारे में अधिक से अधिक लोग जागरूक हो सके.
पढ़ें-

ये कहां का UCC? मुस्लिमों को उनके मजहबी तरीके से रोक रहे, ओवैसी ने उठाए कई सवाल

उत्तराखंड में अफसरों की यूसीसी पोर्टल की ट्रेनिंग के बाद हुई मॉक ड्रिल, वीडियो ट्यूटोरियल्स भी तैयार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.