पौड़ी: पिंजरे में गुलदार कैद, तीन लोगों पर किया था हमला - Incidents of Guldar Attacks
🎬 Watch Now: Feature Video
गढ़वाल वन प्रभाग की विभिन्न रेंजों में गुलदार के हमलों की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. पौड़ी रेंज के कोट ब्लॉक के कठूड़ गांव में बीते सोमवार की देर शाम को गुलदार ने तीन लोगों पर हमला कर घायल कर दिया था. जिसके बाद वन विभाग ने पिंजरा लगाने के साथ ही गश्त बढ़ा दी थी. मंगलवार को गुलदार पिंजरे में कैद हो गया. रेंजर ने बताया कि मादा गुलदार की हालत काफी गंभीर है. देखने से लग रहा है कि गुलदार आपसी संघर्ष में घायल हुआ होगा. गुलदार का पौड़ी रेंज में ही पशु चिकित्सक की रेखदेख में उपचार किया जा रहा है.