रुला देगी इस वायुसेना अफसर की कहानी, आलम की 'आह' भरी कहानी - Mohammad Shoaib alam airforce officer
🎬 Watch Now: Feature Video
मोहम्मद शोएब आलम कभी भारतीय वायु सेना में अफसर हुआ करते थे. समय की ऐसी करामात रही कि इन दिनों वायुसेना का ये जांबाज अफसर मुफलिसी का जीवन जी रहा है. आवारा कुत्तों और गायों के साथ अपना जीवन बिता रहा है. शोएब मसूरी के हाथी पांव इलाके में एक टूटे-फूटे टीन शेड में रहते हैं. आवारा कुत्तों और गायों को ही उन्होंने अपना संगी-साथी बना लिया है.
Last Updated : Apr 6, 2021, 1:29 PM IST