गाड़ी रोकने पर टोल कर्मी को दबंगों ने पीटा, घटना सीसीटीवी में कैद - Demand for strict action against dabang
🎬 Watch Now: Feature Video
खटीमा में दबंगों ने टोल टैक्स कर्मी के साथ मारपीट की. जिसका सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. पीड़ित टोल टैक्स कर्मियों ने प्रशासन से दबंगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. बताया जा रहा कुछ लोगों ने टोल टैक्स ना देकर साइड से गाड़ी निकालने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन टोल कर्मियों ने उन्हें रोक दिया. जिससे नाराज होकर दबंगों ने टोल कर्मी की पिटाई की. टोल कंपनी के मैनेजर ने कहा कुछ दबंगों ने गाड़ी रोकने पर टोल कर्मी की बुरी तरह पिटाई कर दी. जिसकी शिकायत उन्होंने एसडीएम से की है. वही, एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने कहा मामला उनके संज्ञान में आया है. उन्होंने खटीमा कोतवाल को सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए हैं.
TAGGED:
खटीमा टोल टैक्स पर मारपीट