कुंडा हत्याकांड: पूर्व सांसद बलराज पासी से भिड़े कांग्रेस विधायक आदेश चौहान, जारी रखना चाहते थे जाम - यूपी पुलिस पर हमला
🎬 Watch Now: Feature Video
यूपी पुलिस की फायरिंग में जसपुर ब्लॉक से भाजपा के ज्येष्ठ प्रमुख गुरताज भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत भुल्लर की मौत हो गई. इससे इलाके की जनता भड़क गई. करीब 400 लोग जसपुर हाईवे पर पहुंच गए और यातायात जाम कर दिया. ये देखकर पुलिस के पसीने छूट गए. मौके पर पहुंचे कुमाऊं डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने लोगों गुरताज को समझाकर जाम समाप्त करवाया. डीआईजी ने भरोसा दिलाया को आरोपियों को वो पकड़ कर लाएंगे. मौके पर विधायक अरविंद पांडे और पूर्व सांसद बलराज पासी भी थे. ये देखकर कांग्रेस विधायक आदेश चौहान भड़क गए. वो पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाने लगे. आदेश चौहान चाहते थे कि जाम लगा रहे. इसको लेकर उनकी बीजेपी नेता बलराज पासी से भिड़ंत हो गई. इसको लेकर थोड़ी देर घटनास्थल पर गहमागहमी रही. अगर पुलिस तत्काल एक्शन में नहीं आती तो ये तय है कि बुधवार शाम बहुत बड़ी घटना हो जाती.
Last Updated : Oct 13, 2022, 1:09 PM IST