हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार में दर्दनाक हादसा हो गया. सिडकुल क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवती की मौत हो गई. जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना प्योर एंड क्योर कंपनी के पास हुई. जहां एक हाइड्रा वाहन ने सड़क पर पैदल जा रहीं दो युवतियों को टक्कर मार दी. दोनों युवतियां फैक्ट्री से ड्यूटी कर अपने घर लौट रही थीं.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाइड्रा वाहन तेज गति में था. टक्कर लगते ही दोनों लड़कियां सड़क पर गिर गईं, जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई. मृतक युवती की पहचान राजकोर पुत्री मुन्नू) निवासी मटौरा मान, भटियाना खुशहालपुर, जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. हादसे के बाद पुलिस ने शव को जिला अस्पताल हरिद्वार भेज दिया है और परिजनों को सूचित किया जा रहा है.
वहीं घायल युवती की पहचान अनीता राय पुत्री सुभाष राय निवासी विशेनपुरी कॉलोनी, लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. उसे तुरंत पास के मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
पुलिस की कार्रवाई और जांच: हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना की जांच शुरू कर दी है. जानकारी देते हुए हरिद्वार के सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है और चालक की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः हत्या से दहला कोटद्वार, पति ने किया पत्नी का मर्डर, खुद को भी मारने की कोशिश, मुकदमा दर्ज