गणपति विसर्जन में झूम रहे थे भक्त, एंबुलेंस का सायरन सुनते ही दिया रास्ता, देखें वीडियो - गणपति विसर्जन में झूम रहे थे भक्त
🎬 Watch Now: Feature Video
हरिद्वार में गणपति महोत्सव काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. गणपति विसर्जन के दौरान हरिद्वार में कई जगहों पर नोकझोंक भी हुई. वहीं मानवता को दर्शाने वाला वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में गणपति विसर्जन की निकल रही शोभायात्रा को रोककर एंबुलेंस को रास्ता दिया जा रहा है. एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए पूरी शोभायात्रा को रोक दिया गया, जो कि आपसी भाईचारे को भी दर्शाता है. दरअसल अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति विसर्जन के लिए कई शोभायात्रा निकली ऐसे में कई जगह पर जाम की स्थिति हरिद्वार में बनी रही. हरिद्वार के गीता भवन के बाहर हनुमान घाट द्वारा निकाली जा रही शोभायात्रा में एक एंबुलेंस फंस गई. जिसे निकालने के लिए हनुमान घाट के संयोजकों ने पूरी शोभा यात्रा को रोक दिया. जिसके बाद एंबुलेंस को रस्ता दिया गया. जिसके बाद एक बार फिर से शोभा यात्रा को शुरू किया गया.