क्वारंटाइन सेंटर में 'फ्वां बागा रे' - Fwan Baga Ray at Haldwani Quarantine Center
🎬 Watch Now: Feature Video
हल्द्वानी के बालिका इंटर कॉलेज दौलिया में बनाये गए क्वारंटाइन सेंटर में काफी प्रवासी रुके हैं. इसमें से कुछ युवा कलाकार भी हैं, जो परेशानियों के कारण अपने घर लौट आए हैं. ये युवक समय का सदुपयोग करते हुए न सिर्फ यहां अपने गाने-बजाने की प्रैक्टिस कर रहे हैं, बल्कि क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों का मनोरंजन भी कर रहे हैं. आप भी इन्हें सुने