उफान पर गौला नदी, जान जोखिम में डालकर पार कर रहे ग्रामीण - Raising water level of Gaula river
🎬 Watch Now: Feature Video
पहाड़ों पर लगातार हो रही बरसात के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. कुमाऊं की सबसे बड़ी गौला नदी भी बरसात के कारण उफान पर है. ऐसे में लालकुआं तहसील के बिंदुखत्ता क्षेत्र के गौला नदी के पार रहने वाले श्रीलंका टापू के ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर उफनती नदी को पार कर रहे हैं. ऐसे में अगर नदी का बहाव तेज हुआ तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. बता दें श्रीलंका टापू गांव में करीब 200 परिवार रहते हैं. यहां के लोग सालों से नदी पर पुल बनाने की मांग कर रहे हैं, मगर आजतक यहां पुल नहीं बन पाया है. जिसके कारण ग्रामीणों को हर साल जान जोखिम में डालकर नदी पार करनी पड़ती है.