जान जोखिम में डालकर ग्रामीणों ने पकड़ा मगरमच्छ, वन विभाग लापरवाह - laksar forest department careless
🎬 Watch Now: Feature Video
लक्सर क्षेत्र के दाबकी कला गांव में काफी समय से तलाब में मगरमच्छ मौजूद था. जिसके कारण तालाब के आसपास जाने वाले जानवर को वह अपना निवाला बना लेता था. ग्रामीणों ने कई बार मगरमच्छ होने की सूचना वन विभाग को दी मगर वन विभाग ने कभी भी गांव में आकर नहीं देखा. थक हार कर आखिरकार ग्रामीणों ने घंटों की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ा और वन विभाग को सूचना दी. इससे पहले भी ग्रामीणों ने तीन मगरमच्छ पकड़े हैं.