गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी में महमानों को बतौर गिफ्ट्स दिए जाएंगे उत्तराखंडी उत्पाद - गुप्ता बंधुओं की शादी
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड के औली में हो रहे गुप्ता बर्दर्स के बेटों की शादी जितनी सुर्खियों में बनी हुई है उतनी ही चर्चा इस रॉयल शादी में मेहमानों को दिए जाने वाले गिफ्ट्स की भी हो रहा है. उत्तराखंडी संस्कृति को बयां करते ये उपहार हथकरघा व हैंडीक्राफ्ट बनाने वाली संस्था तैयार कर रही है. गिफ्ट में दैनिक दिनचर्या में इस्तेमाल होने वाली चीजों को जगह दी गई है. इसमें हिमालयी भेड़ों से बनने वाली सुंदर गर्म शॉल, कम्बल और अन्य गर्म कपड़े, ऑर्गेनिक खाद्य पदार्थ शामिल हैं.
Last Updated : Jun 19, 2019, 3:12 PM IST