ऑपरेशन मदद में सरकार के दावे फेल, तड़पते इंसान को पूरे गढ़वाल में नहीं मिला आईसीयू - ईटीवी भारत का ऑपरेशन मदद
🎬 Watch Now: Feature Video
ऑपरेशन मदद के जरिए हमने सागर नाम के कोरोना मरीज को आईसीयू बेड दिलाने के लिए देहरादून, टिहरी, चमोली, हरिद्वार, पौड़ी, उत्तरकाशी, श्रीनगर सभी जगहों के कंट्रोल रूम में फोन किया. लेकिन मदद करने की जगह अधिकारी 'नंबर' गेम में व्यस्त रहे.