VIDEO: दुनिया के सबसे 'अभागे' इंसान की रुलाने वाली कहानी - tehri death news
🎬 Watch Now: Feature Video
अभागा शब्द शायद टिहरी के रमोलसारी गांव के भाग सिंह के लिए ही बना होगा. भाग सिंह ने गरीब परिवार में जन्म लिया. दिव्यांग भाग सिंह ने मेहनत से दो बेटों को पढ़ाया. दोनों की नाइजीरिया के होटल में नौकरी लग गई. लेकिन ऐसी अनहोनी हुई कि 16 साल पहले पत्नी को गंवा चुके भाग सिंह के दोनों बेटे भी इस दुनिया में नहीं रहे. अब भाग सिंह भारत सरकार से बेटे का शव नाइजीरिया से लाने की गुहार लगा रहा है.
Last Updated : Aug 26, 2021, 2:36 PM IST