कोरोना काल में छात्रों का बुरा हाल, बिना नेटवर्क कैसे होगी ऑनलाइन पढ़ाई?
🎬 Watch Now: Feature Video
महामारी कोरोना वायरस की वजह से न सिर्फ देश की आर्थिकी पर गहरा असर पड़ा है बल्कि इसका हमारी शिक्षा व्यवस्था पर भी प्रभाव दिख रहा है. कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते अभी तक नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत नहीं हो पाई है और प्रदेश के सभी स्कूल पूर्ण रूप से बंद हैं. हालांकि, छात्रों की शिक्षा बाधित न हो इसके लिए राज्य सरकार ने लॉकडाउन के दौरान वर्चुअल क्लास की शुरुआत की है, जो अभी भी जारी है. इन वर्चुअल क्लास से जहां एक ओर कुछ छात्रों को राहत मिली है तो वहीं, बड़ी संख्या में कुछ ऐसे भी छात्र है जिनके लिये ये वर्चुअल क्लास जी का जंजाल बना हुई है. आखिर प्रदेश में क्या है वर्चुअल क्लास की स्थिति और क्यों छात्र इन वर्चुअल क्लास का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं?