बर्फ से लकदक हुई टिहरी की पहाड़ियां, अठखेलियां करने पहुंचे पर्यटक - धनोल्टी
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/320-214-2568227-877-178d1914-4e15-4fb9-95ec-99d821e5b41a.jpg)
टिहरी: उत्तराखंड में बर्फबारी और हिमपात का दौर जारी है. टिहरी में तेज बारिश का दौर मंगलवार से जारी है. वहीं बुधवार सुबह से ही टिहरी में बर्फबारी हो रही है. बर्फ से लकदक इलाके में पर्यटक बर्फ से अठखेलियां करते नजर आ रहे हैं. धनोल्टी, प्रतापनगर, घनसाली पर भारी बर्फवारी हो रही है.