नेलांग वेली की सड़कों में बैखौफ घूमता दिखा हिम तेंदुआ, देखिए VIDEO - नेलांग घाटी में दिखा हिम तेंदुआ
🎬 Watch Now: Feature Video
बीती फरवरी की बर्फबारी के दौरान जहां जनपद के झाला गांव में हिम तेंदुआ दिखने से हड़कंप मच गया था. वहीं, 12 दिन पहले एक बार फिर से आईटीबीपी के एक जवान ने अपने कैमरे में हिम तेंदुए को कैद किया है. आईटीबीपी के जवान को नेलांग घाटी की नागा चौकी के पास हिम तेंदुआ सड़क पर घूमता दिखाई दिया था. वहीं, आईटीबीपी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को साझा किया है.