जॉलीग्रांट एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था की हकीकत बयां करतीं खोखली दिवारें और ड्रेनेज सिस्टम - Jackal on Jollygrant Airport Runway
🎬 Watch Now: Feature Video
अगर आप जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से सफर करने की सोच रहें हैं तो सावधान हो जाइये. एयरपोर्ट पर दबे पांव आने वाली मुसीबत कभी भी किसी बड़े हादसे का रूप ले सकती है. यहां का ड्रेनेज सिस्टम, खोखली दिवारें और आये दिन रन-वे पर घुसते गीदड़ सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल रहे हैं. ईटीवी भारत की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में जानिए कि कैसे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट हवाई सफर के लिए महफूज नहीं रहा.