देवदूत बनकर आई एसडीआरएफ की टीम, लोगों को सुरक्षित बचाया - विकासनगर में भारी बारिश
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-12896380-thumbnail-3x2-sdrf.jpeg)
भारी बारिश के कारण सहसपुर विधानसभा क्षेत्र के जाखन में कई मकानों में पानी भर गया. तोली भूड़ विकासनगर में गदेरे में पानी बढ़ने से एक व्यक्ति मलबा में दब गया. जबकि क्षेत्र में 3-4 परिवार के लोग फंसे गए थे. जिसकी सूचना आपदा कंट्रोल रूम देहरादून ने एसडीआरएफ को दी. सूचना पर पहुंची SDRF टीम ने मलबे में दबे दर्शन सिंह (60 वर्ष) ग्राम तोली भूड़ थाना विकासनगर का शव बरामद किया. साथ ही करीब 30 लोगों को उफनते गदरे को सुरक्षित पार कराया.