कैबिनेट मंत्री की स्वागत रैली में नियमों की उड़ी धज्जियां, देखें- VIDEO - Cabinet Minister Dhan Singh Rawat arrived in Srinagar
🎬 Watch Now: Feature Video
श्रीनगर में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत पहली बार श्रीनगर पहुंचे. इस दौरान बाइक रैली निकालकर उनका स्वागत किया गया. कैबिनेट मंत्री के स्वागत के लिए आयोजित की गई इस रैली में नियमों की धज्जियां उड़ती दिखी. रैली के दौरान बाइक सवार उतने उत्साह में थे कि उन्होंने न तो हेलमेट और न ही मास्क पहनना उचित समझा. ये युवा नियमों को ठेंगे पर रखकर जोर-शोर से मंत्री जी का स्वागत करते दिखे. मंत्री जी भी कार से हाथ हिलाते हुए लागातार आगे बढ़ते दिखाई दिये. इस मामले पर न तो आम लोगों का चालान काटने वाली पुलिस और न ही प्रशासन कोई एक्शन करता दिखा. वहीं उपजिलाधिकारी श्रीनगर रविद्र सिंह ने कहा कि नियम कानून सभी के लिए बराबर है. सभी को नियम में रहते हुए कार्य करना होगा. प्रशासन सुनिश्चित करेगा कि नियमों का पालन हर हाल में हो.
TAGGED:
श्रीनगर