रौलाकोट गांव के लिए नासूर बना टिहरी बांध, खतरे की जद में जीने को मजबूर ग्रामीण - टिहरी झील
🎬 Watch Now: Feature Video
सरकार की अनदेखी और शासन-प्रशासन के सुस्त रवैये के कारण टिहरी झील के समीप बसे रौलाकोट गांव के लोग खतरे की जद में जीने को मजबूर है. रौलाकोट गांव के चारों तरफ भारी भूस्खलन हो रहा है. भूगर्भीय वैज्ञानिकों ने भी इस गांव को अति संदेनशील क्षेत्र में रखा है. वैज्ञानिकों ने अपनी रिपोर्ट में ग्रामीणों को तत्काल विस्थापित करने को कहा था, लेकिन आजतक यहां के ग्रामीणों को विस्थापित नहीं किया गया.