निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर बोले- नेता किसी का शिष्य नहीं, CM धामी ने जोड़े हाथ, लगे ठहाके - राज राजेश्वरानंद का सीएम धामी पर बयान
🎬 Watch Now: Feature Video
हरिद्वार में निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी के प्रथम संन्यास दीक्षा समारोह में गुरू चेला का जिक्र काफी सुर्खियों में रहा. जहां निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर राज राजेश्वरानंद और सीएम पुष्कर धामी ने गुरू शिष्य की बात पर जमकर ठहाके लगाए. राज राजेश्वरानंद ने सीएम धामी पर बोलते हुए कहा कि नेता तो किसी का शिष्य नहीं होता ही नहीं, वो तो सभी का गुरू होता है. साथ ही कहा कि मेरे बगल में दो शिष्य नहीं, गुरू बैठे हैं. जब, शिष्य हो जाता है तो गुरू रिटायर हो जाता है. वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने जवाब में कहा कि उनकी महानता है कि वो मुझे गुरू कह रहे हैं. राजनीति की क्षेत्र में मेरी भी शिक्षा दीक्षा हो रही है. ऐसे में वो खुद को इंटर का विद्यार्थी मानते हैं.