'प्रचंड' गर्मी की मार, पानी की सप्लाई के लिए जल संस्थान तैयार! - water supply in Dehradun in summer
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना और लॉकडाउन से जूझते देश में अब गर्मी ने भी कहर ढ़ाना शुरू कर दिया है. सूरज की तेज गर्मी से धरती तपने लगी है. पिछले एक हफ्ते में बढ़े तापमान ने जनता का पारा बढ़ा दिया है. जिससे लोग बेहाल हैं. वहीं बढ़ती गर्मी के साथ ही अब लोगों को पेयजल का संकट भी डराने लगा है. ऐसे में बढ़ती गर्मी में पेयजल की सप्लाई से लेकर क्या तैयारिया हैं, इटीवी भारत ने इन सबका जायजा लिया.