पाताल में महादेव का रहस्यलोक, जहां हाथ बांधे खड़ी रहती हैं रिद्धियां और सिद्धियां - गंगोलीहाट भुवनेश्वर गुफा
🎬 Watch Now: Feature Video
पाताल भुवनेश्वर गुफा गंगोलीहाट तहसील से करीब 16 किलोमीटर दूर स्थित है. पाताल भुवनेश्वर गुफा में भगवान राम, भगवान शिव और पांडवों से कई मान्यताएं जुड़ी हुई हैं. इस गुफा का चार धामों से भी खास कनेक्शन भी है. पाताल भुवनेश्वर गुफा में केदारनाथ, बदरीनाथ और अमरनाथ के दर्शन भी होते हैं.