भारतीय संस्कृति और इतिहास से होना चाहते हैं रूबरू तो देहरादून का ये म्यूजियम कर रहा है आपका इंतजार
🎬 Watch Now: Feature Video
इतिहास और भारतीय संस्कृति से अगर आप खुद को जोड़े रखना पसंद करते हैं तो यह जगह आपके लिए बेहद ही खास है. हम बात कर रहे हैं देहरादून स्थित एएनएसआई (भारतीय मानव विज्ञान सर्वेक्षण) के म्यूजियम की, जहां आप रूपकुंड के रहस्यमयी नर कंकालों के साथ ही हड़प्पा संस्कृति से जुड़े कई अवशेषों का भी दीदार कर सकते हैं. इसके अलावा भारतीय मानव विज्ञान सर्वेक्षण के इस संग्रहालय में उत्तर भारत की तमाम जनजातियों के साथ ही अन्य स्थानीय लोगों के पारंपरिक कृषि औजार, परिधान, आभूषण और वाद्य यंत्र भी संजो कर रखे गए हैं. दरअसल, यह संग्रहालय एएनएसआई के उत्तरी केंद्र के अंतर्गत आता है. इसमें उत्तराखंड समेत जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा व केंद्र शासित राज्य चंडीगढ़ शामिल हैं. यही कारण है कि इस संग्रहालय में इन क्षेत्रों के विभिन्न जनजातियों और समुदायों की संस्कृति से संबंधित सैंपल रखे गए हैं.