देवभूमि में 'आफत' की बारिश से बिगड़े हालात - उत्तराखंड में बारिश
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड में इन दिनों आसमान से आफत बरस रही है. मॉनसून की शुरूआत में बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा, अलकनंदा, भगीरथी, पिंडर, नीलधारा, धौली, काली, गौला, कोसी सभी नदियां उफान पर हैं. नदियों के बढ़े जलस्तर के कारण गढ़वाल और कुमाऊं के कई इलाके लबालब पानी से भर गये हैं. कई घाट, पुल, मंदिर भी उफनते पानी की जद में आ गये हैं. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश और नदियों के बढ़े जलस्तर के कारण जन-जीवन पूरी तरस से प्रभावित हो गया है.