कुंभ का ये हाईटेक कंट्रोल रूम है बेहद खास, जानें खासियत - haridwar-mahakumbh
🎬 Watch Now: Feature Video
देहरादून: सदी के सबसे बड़े कुंभ मेले का आज विधिवत शुभारंभ हो गया है. एक महीने तक चलने वाले कुंभ मेले में पुलिस-प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती क्राउड मैनेजमेंट के साथ ही कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकना होगा. इसके लिए कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क का अनिवार्यता और कोविड की निगेटिव रिपोर्ट को जरूरी किया गया है. ऐसे में किसी भी हाल में लापरवाही बरतने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. इसके लिए हरिद्वार में पुलिस प्रशासन ने हाईटेक कंट्रोल रूम बनाया है. जहां हर तरह की सुविधाएं मौजूद हैं. इस हाईटेक तकनीक के जरिए कुंभ में ऐसे कैमरे लगाये गये हैं जो बिना मास्क पहनने वालों की पहचान कर कंट्रोल रूम में बैठे पुलिसकर्मियों और अधिकारियों तक सूचना पहुंचा देगा.