ETV Bharat / sports

38वें नेशनल गेम्स का पांचवां दिन, बैडमिंटन फाइनल में उत्तराखंड, तीरंदाजी और लॉन बॉल प्रतियोगिता के मैच आज से शुरू - 38TH NATIONAL GAMES

38वें नेशनल गेम का आज पांचवां दिन है. आज, बैडमिंटन फाइनल में उत्तराखंड की टीमें गोल्ड के लिए खेलेंगी.

38TH NATIONAL GAMES
38वें नेशनल गेम का पांचवां दिन आज (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 1, 2025, 6:51 AM IST

Updated : Feb 1, 2025, 7:41 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में चल रहे हैं 38वें राष्ट्रीय खेलों का पांचवें दिन यानि 1 फरवरी 2025 को कई निर्णायक मैच होने हैं. बैडमिंटन में उत्तराखंड की महिला और पुरुष दोनों टीमें फाइनल में गोल्ड के लिए कोशिश करेंगे तो वही ओवरऑल मेडल टेबल में मणिपुर अभी तक टॉप में है. आज से तीरंदाजी (आर्चरी) और लॉन बॉल प्रतियोगिता भी शुरू हो रही हैं.

बैडमिंटन: 38 में राष्ट्रीय खेलों में आज का दिन उत्तराखंड के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है क्योंकि पहली दफा उत्तराखंड की बैडमिंटन टीम फाइनल में पहुंची है और पहली बार में ही उत्तराखंड की दोनों महिला और पुरुष टीम फाइनल में पहुंच गई है. इसके बाद आज 10:00 बजे उत्तराखंड की बैडमिंटन पुरुष टीम का कर्नाटक से तो, वहीं महिला टीम का हरियाणा टीम से मुकाबला होना है. यह दोनों मैच गोल्ड मेडल के लिए खेले जाएंगे जिसमें उत्तराखंड के जीतने के संभावनाएं ज्यादा है.

बास्केटबॉल: बास्केटबॉल 5x5 के सेमी फाइनल आज देहरादून महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के भागीरथी हाल में सुबह 10:00 बजे से शुरू होंगे. 10:00 बजे पंजाब vs सर्विसेज (पुरुष), 12:00 बजे तमिलनाडु vs पंजाब (महिला), 3:00 बजे केरल vs कर्नाटक (महिला) और 5:00 बजे तमिलनाडु vs दिल्ली (पुरुष) के मैच होने हैं.

38TH NATIONAL GAMES
38वें नेशनल गेम्स का पांचवां दिन आज (SOURCE: Department of sports, Government of Uttarakhand)

शूटिंग: शूटिंग प्रतियोगिता आज 9:30 से 10 मीटर एयर राइफल नेक्स्ट टीम वर्ग के साथ शुरू होगी. जिसका फाइनल 11:30 बजे होगा तो वही इसके बाद 1:00 बजे तक अलग-अलग वर्गों में शूटिंग प्रतियोगिता देहरादून महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज की त्रिशूल रेंज में आयोजित की जाएगी.

38TH NATIONAL GAMES
शूटिंग में आज की प्रतियोगिताएं (SOURCE: Department of sports, Government of Uttarakhand)

आर्चरी: आज से तीरंदाजी यानी आर्चरी की प्रतियोगिताएं भी शुरू हो जाएगी. राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आर्चरी के इवेंट 9:30 बजे से शुरू हो जाएंगे जो की अलग-अलग वर्गों में शाम 5:30 बजे तक खेले जाएंगे.

38TH NATIONAL GAMES
1 फरवरी को होने वाली प्रतियोगिताएं (SOURCE: Department of sports, Government of Uttarakhand)

लॉन बॉल: आर्चरी के साथ ही लॉन बॉल प्रतियोगिता भी आज से ही शुरू हो रही है, तो वही लॉन बॉल में चैंपियनशिप लीग मैच सुबह 9:00 बजे से शुरू होंगे जो की शाम 5:00 बजे तक चलेंगे और पूरे दिन भर में केवल तीन मैच ही आयोजित किए जाएंगे.

38th National Games
लॉन बॉल की प्रतियोगिताएं भी आज (SOURCE: Department of sports, Government of Uttarakhand)

वुशु, स्क्वैश: वुशु गेम में अब तक सभी राज्यों ने ज्यादातर मेडल हासिल किए हैं, तो वहीं उत्तराखंड का भी वुशु में ही एक गोल्ड मेडल अब तक आया है. आज होने वाले मैचों की बात करें कंचनजंगा हॉल में सुबह 10:00 बजे से वुशु प्रतियोगिताएं शुरू हो जाएंगी, जो शाम 7:30 बजे तक चलेंगी. तो वही स्क्वैश प्रतियोगिता में आज सुबह 10:00 बजे से 11:30 तक पुरुष और महिला टीमों के सेमीफाइनल्स होंगे तो वहीं शाम को 4:00 से 5:30 बजे तक पुरुष इंडिविजुअल्स के क्वार्टर फाइनल्स होंगे.

38TH NATIONAL GAMES
वुशु में उत्तराखंड की टीम ने पहला गोल्ड मेडल हासिल किया (SOURCE: Department of sports, Government of Uttarakhand)

वेटलिफ्टिंग: वेटलिफ्टिंग में लगातार हर दिन मेडल मैच हो रहे हैं तो वहीं आज होने वाले मैच की बात करें तो सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक पांच अलग-अलग मैच होने हैं जिसमें मैच के तुरंत बाद मेडल सेरिमनी होती है.

38TH NATIONAL GAMES
1 फरवरी को वेटलिफ्टिंग में होने वाले मैच (SOURCE: Department of sports, Government of Uttarakhand)

फुटबॉल: फुटबॉल के लीग मैच आज हल्द्वानी के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्पोर्ट कंपलेक्स में होने हैं. जिसमें 10:00 बजे पहले मणिपुर vs सर्विसेज का मैच होना है तो वही 2:00 बजे मिजोरम vs गोवा और दिल्ली vs केरल के बीच आयोजित होना है तो वहीं शाम 6:00 बजे असम vs उत्तराखंड का मैच होना है.

38th National Games
फुटबॉल के आज होने वाले मैच (SOURCE: Department of sports, Government of Uttarakhand)

खो- खो, एक्वाटिक्स: खो खो प्रतियोगिता के फाइनल और हार्ड लाइन मैचेस आज हल्द्वानी गोलापार के चौखंबा हॉल मानसखंड खेल परिसर में सुबह 9:00 बजे दिल्ली vs कर्नाटक 9:30 बजे वेस्ट बंगाल vs केरला तो वही गोल्ड के लिए 10:00 बजे महाराष्ट्र वर्सेस उड़ीसा और 11:00 बजे महाराष्ट्र वर्सेस उड़ीसा के मैच होने हैं. वहीं इसके अलावा AQUATICS इवेंट्स मानसखंड तरण ताल गोलापर हल्द्वानी में आज सुबह 8:30 बजे से शुरू हो जाएंगे जिसमें 7 अलग-अलग इवेंट्स होने हैं.

38TH NATIONAL GAMES
1 फरवरी को होने वाली प्रतियोगिताएं (SOURCE: Department of sports, Government of Uttarakhand)

कबड्डी का हरिद्वार में सेमीफाइनल: कबड्डी के मैच सारे हरिद्वार में हो रहे हैं तो वहीं आज कबड्डी सेमी फाइनल में महिला वर्ग का पहला मैच 3:30 बजे हिमाचल प्रदेश vs राजस्थान तो वहीं दूसरा मैच 4:30 बजे राजस्थान वर्सेस हरियाणा के बीच होना है. इसके अलावा पुरुष वर्ग सर्विसेज vs उत्तर प्रदेश 6:00 और चंडीगढ़ vs हरियाणा 7:00 बजे योगस्थली खेल परिसर रोशनाबाद हरिद्वार में होने हैं.

वॉलीबॉल: वॉलीबॉल का मैच रुद्रपुर शिवालिक हॉल में हो रहा है. आज वॉलीबॉल के सेमीफाइनल्स 12:00 से शुरू होंगे जो की शाम को 6:00 बजे तक चलेंगे.

बॉक्सिंग मैच: आज से पिथौरागढ़ के श्री हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज इंडोर स्टेडियम में बॉक्सिंग के मैच शुरू हो गए हैं. बॉक्सिंग के आज पूरे दिन प्रीलिमिनेंसी इवेंट चलेंगे.

योगासन के मैच हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम अल्मोड़ा में चल रहे हैं और यह भी दिन भर सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 6:30 बजे तक चलेंगे.

ये भी पढ़ें-इतिहास रचने की कगार पर उत्तराखंड, फाइनल में पहुंची बैडमिंटन की दोनों टीमें, आज होगी गोल्ड की 'जंग'

ये भी पढ़ें- नेशनल गेम्स मेडल टैली में टॉप पर मणिपुर, सर्विसेज ने भी दिखाया दम, 9वें नंबर पर उत्तराखंड

देहरादून: उत्तराखंड में चल रहे हैं 38वें राष्ट्रीय खेलों का पांचवें दिन यानि 1 फरवरी 2025 को कई निर्णायक मैच होने हैं. बैडमिंटन में उत्तराखंड की महिला और पुरुष दोनों टीमें फाइनल में गोल्ड के लिए कोशिश करेंगे तो वही ओवरऑल मेडल टेबल में मणिपुर अभी तक टॉप में है. आज से तीरंदाजी (आर्चरी) और लॉन बॉल प्रतियोगिता भी शुरू हो रही हैं.

बैडमिंटन: 38 में राष्ट्रीय खेलों में आज का दिन उत्तराखंड के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है क्योंकि पहली दफा उत्तराखंड की बैडमिंटन टीम फाइनल में पहुंची है और पहली बार में ही उत्तराखंड की दोनों महिला और पुरुष टीम फाइनल में पहुंच गई है. इसके बाद आज 10:00 बजे उत्तराखंड की बैडमिंटन पुरुष टीम का कर्नाटक से तो, वहीं महिला टीम का हरियाणा टीम से मुकाबला होना है. यह दोनों मैच गोल्ड मेडल के लिए खेले जाएंगे जिसमें उत्तराखंड के जीतने के संभावनाएं ज्यादा है.

बास्केटबॉल: बास्केटबॉल 5x5 के सेमी फाइनल आज देहरादून महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के भागीरथी हाल में सुबह 10:00 बजे से शुरू होंगे. 10:00 बजे पंजाब vs सर्विसेज (पुरुष), 12:00 बजे तमिलनाडु vs पंजाब (महिला), 3:00 बजे केरल vs कर्नाटक (महिला) और 5:00 बजे तमिलनाडु vs दिल्ली (पुरुष) के मैच होने हैं.

38TH NATIONAL GAMES
38वें नेशनल गेम्स का पांचवां दिन आज (SOURCE: Department of sports, Government of Uttarakhand)

शूटिंग: शूटिंग प्रतियोगिता आज 9:30 से 10 मीटर एयर राइफल नेक्स्ट टीम वर्ग के साथ शुरू होगी. जिसका फाइनल 11:30 बजे होगा तो वही इसके बाद 1:00 बजे तक अलग-अलग वर्गों में शूटिंग प्रतियोगिता देहरादून महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज की त्रिशूल रेंज में आयोजित की जाएगी.

38TH NATIONAL GAMES
शूटिंग में आज की प्रतियोगिताएं (SOURCE: Department of sports, Government of Uttarakhand)

आर्चरी: आज से तीरंदाजी यानी आर्चरी की प्रतियोगिताएं भी शुरू हो जाएगी. राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आर्चरी के इवेंट 9:30 बजे से शुरू हो जाएंगे जो की अलग-अलग वर्गों में शाम 5:30 बजे तक खेले जाएंगे.

38TH NATIONAL GAMES
1 फरवरी को होने वाली प्रतियोगिताएं (SOURCE: Department of sports, Government of Uttarakhand)

लॉन बॉल: आर्चरी के साथ ही लॉन बॉल प्रतियोगिता भी आज से ही शुरू हो रही है, तो वही लॉन बॉल में चैंपियनशिप लीग मैच सुबह 9:00 बजे से शुरू होंगे जो की शाम 5:00 बजे तक चलेंगे और पूरे दिन भर में केवल तीन मैच ही आयोजित किए जाएंगे.

38th National Games
लॉन बॉल की प्रतियोगिताएं भी आज (SOURCE: Department of sports, Government of Uttarakhand)

वुशु, स्क्वैश: वुशु गेम में अब तक सभी राज्यों ने ज्यादातर मेडल हासिल किए हैं, तो वहीं उत्तराखंड का भी वुशु में ही एक गोल्ड मेडल अब तक आया है. आज होने वाले मैचों की बात करें कंचनजंगा हॉल में सुबह 10:00 बजे से वुशु प्रतियोगिताएं शुरू हो जाएंगी, जो शाम 7:30 बजे तक चलेंगी. तो वही स्क्वैश प्रतियोगिता में आज सुबह 10:00 बजे से 11:30 तक पुरुष और महिला टीमों के सेमीफाइनल्स होंगे तो वहीं शाम को 4:00 से 5:30 बजे तक पुरुष इंडिविजुअल्स के क्वार्टर फाइनल्स होंगे.

38TH NATIONAL GAMES
वुशु में उत्तराखंड की टीम ने पहला गोल्ड मेडल हासिल किया (SOURCE: Department of sports, Government of Uttarakhand)

वेटलिफ्टिंग: वेटलिफ्टिंग में लगातार हर दिन मेडल मैच हो रहे हैं तो वहीं आज होने वाले मैच की बात करें तो सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक पांच अलग-अलग मैच होने हैं जिसमें मैच के तुरंत बाद मेडल सेरिमनी होती है.

38TH NATIONAL GAMES
1 फरवरी को वेटलिफ्टिंग में होने वाले मैच (SOURCE: Department of sports, Government of Uttarakhand)

फुटबॉल: फुटबॉल के लीग मैच आज हल्द्वानी के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्पोर्ट कंपलेक्स में होने हैं. जिसमें 10:00 बजे पहले मणिपुर vs सर्विसेज का मैच होना है तो वही 2:00 बजे मिजोरम vs गोवा और दिल्ली vs केरल के बीच आयोजित होना है तो वहीं शाम 6:00 बजे असम vs उत्तराखंड का मैच होना है.

38th National Games
फुटबॉल के आज होने वाले मैच (SOURCE: Department of sports, Government of Uttarakhand)

खो- खो, एक्वाटिक्स: खो खो प्रतियोगिता के फाइनल और हार्ड लाइन मैचेस आज हल्द्वानी गोलापार के चौखंबा हॉल मानसखंड खेल परिसर में सुबह 9:00 बजे दिल्ली vs कर्नाटक 9:30 बजे वेस्ट बंगाल vs केरला तो वही गोल्ड के लिए 10:00 बजे महाराष्ट्र वर्सेस उड़ीसा और 11:00 बजे महाराष्ट्र वर्सेस उड़ीसा के मैच होने हैं. वहीं इसके अलावा AQUATICS इवेंट्स मानसखंड तरण ताल गोलापर हल्द्वानी में आज सुबह 8:30 बजे से शुरू हो जाएंगे जिसमें 7 अलग-अलग इवेंट्स होने हैं.

38TH NATIONAL GAMES
1 फरवरी को होने वाली प्रतियोगिताएं (SOURCE: Department of sports, Government of Uttarakhand)

कबड्डी का हरिद्वार में सेमीफाइनल: कबड्डी के मैच सारे हरिद्वार में हो रहे हैं तो वहीं आज कबड्डी सेमी फाइनल में महिला वर्ग का पहला मैच 3:30 बजे हिमाचल प्रदेश vs राजस्थान तो वहीं दूसरा मैच 4:30 बजे राजस्थान वर्सेस हरियाणा के बीच होना है. इसके अलावा पुरुष वर्ग सर्विसेज vs उत्तर प्रदेश 6:00 और चंडीगढ़ vs हरियाणा 7:00 बजे योगस्थली खेल परिसर रोशनाबाद हरिद्वार में होने हैं.

वॉलीबॉल: वॉलीबॉल का मैच रुद्रपुर शिवालिक हॉल में हो रहा है. आज वॉलीबॉल के सेमीफाइनल्स 12:00 से शुरू होंगे जो की शाम को 6:00 बजे तक चलेंगे.

बॉक्सिंग मैच: आज से पिथौरागढ़ के श्री हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज इंडोर स्टेडियम में बॉक्सिंग के मैच शुरू हो गए हैं. बॉक्सिंग के आज पूरे दिन प्रीलिमिनेंसी इवेंट चलेंगे.

योगासन के मैच हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम अल्मोड़ा में चल रहे हैं और यह भी दिन भर सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 6:30 बजे तक चलेंगे.

ये भी पढ़ें-इतिहास रचने की कगार पर उत्तराखंड, फाइनल में पहुंची बैडमिंटन की दोनों टीमें, आज होगी गोल्ड की 'जंग'

ये भी पढ़ें- नेशनल गेम्स मेडल टैली में टॉप पर मणिपुर, सर्विसेज ने भी दिखाया दम, 9वें नंबर पर उत्तराखंड

Last Updated : Feb 1, 2025, 7:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.