पारंपरिक खड़ी होली को घर-घर पहुंचा रहे युवा होल्यार - मौल्यार ऐगे टीम लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
देहरादून: देशभर में मनाए जाने वाले रंगों के पर्व होली का एक अलग ही पारम्परिक रंग उत्तराखंड में देखने को मिलता है. बता दें कि उत्तराखंड में होली के पर्व से दो माह पहले ही पारंपरिक खड़ी होली और बैठकी होली का दौर शुरू हो जाता है. जिसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि दोनों ही तरह की होली में उत्तराखंड के पारंपरिक गीतों की झलक देखने को मिलती है. इन दोनों होलियों में उत्तराखंड की संस्कृति रचती-बसती है. जिसके कारण देवभूमि में खड़ी और बैठकी होली का महत्व अपने आप ही बढ़ जाता है. पांरपरिक गीतों की ये लोक होली बृज की होली की याद दिलाती है.