एयर स्ट्राइक पर शहीद मेजर चित्रेश के पिता बोले - वायुसेना पर फक्र, नहीं रुकनी चाहिये ये कार्रवाई - आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई
🎬 Watch Now: Feature Video
देहरादून: पुलवामा आतंकी हमले के 12 दिन बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. सूत्रों के मुताबिक मंगलवार सुबह साढ़े तीन बजे भारतीय वायुसेना ने LOC पर जैश के आतंकी ठिकानों पर हमला किया और उनके कैंपों को तबाह कर दिया. साथ ही खबर है कि इस हमले में 200 से 300 आतंकी मारे गये हैं. वहीं भारत की इस कार्रवाई के बाद पुलवामा आतंकी हमले में शहीद चित्रेश बिष्ट के पिता सुरेंद्र सिंह बिष्ट की ने कहा है कि वे भारत की इस कार्रवाई से संतुष्ट हैं.