रॉयल वेडिंग: हसीन वादियों में सूर्यकांत और कृतिका ने एक दूजे का थामा हाथ - औली में शादी
🎬 Watch Now: Feature Video
देहरादून: गुरुवार को औली में गुप्ता बंधुओं के बड़े बेटे सूर्यकांत की शादी हिंदू रीति-रिवाज के साथ धूमधाम से की गई. इस दौरान रंग-बिरंगे फूलों से पूरे मंडप को दुल्हन की तरह सजाया गया था. चारों तरफ स्विट्जरलैंड से मंगाए गए बेशकीमती और खूबसूरत फूल शादी में चार चांद लगा रहे थे. इस अवसर पर हाई प्रोफाइल मेहमानों के बीच आचार्य बालकृष्ण व पूर्व सीएम हरीश रावत वर-वधू को आशीर्वाद देने औली पहुंचे.