देहरादून: टपकेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
🎬 Watch Now: Feature Video
देहरादून के टपकेश्वर महादेव का मंदिर एक पौराणिक शिव मंदिर है. मान्यता है कि पौराणिक काल में यह तीर्थ स्थल गुरु द्रोणाचार्य और उनके पुत्र अश्वस्थामा की तपस्थली थी. मंदिर में मौजूद गुफा में ही द्रोणाचार्य के पुत्र अश्वत्थामा ने दूध के लिए महादेव शिव की तपस्या की थी. जिसके बाद महादेव ने प्रसन्न होकर अश्वत्थामा को दर्शन दिए थे और उनकी मनोकामना पूर्ण की थी. यही कारण है कि इस गुफा की छत गौ के थन के आकार में है. माना जाता है कि सतयुग में दूध की बूंद टपका करती थी, लेकिन धरती में पाप बढ़ने के साथ दूध की बूंदे पानी की बूंदों में तब्दील हो गई. आज भी इस गुफा में लगातार पानी की बूंदें टपकती रहती है.