वो पर्वत...जहां भगवान शिव ने किया तांडव, देखें वीडियो - शिव का पूरा शरीर नीला हो गया और उन्होंने जमकर तांडव किया
🎬 Watch Now: Feature Video
धर्मनगरी हरिद्वार के नील पर्वत पर स्थित नीलेश्वर महादेव मंदिर का अस्तित्व आदिकाल से माना जाता है. शिव महापुराण के मुताबिक सती के यज्ञ कुंड में प्राण त्यागने के बाद भगवान शिव बेहद क्रोधित हो गए थे. अपने प्रचंड क्रोध के कारण भगवान शिव का पूरा शरीर नीला हो गया और उन्होंने जमकर तांडव किया. जिसकी वजह से से पर्वत का नाम नील पर्वत पड़ा और जहां भगवान शिव का मंदिर स्थापित है, उसे नीलेश्वर महादेव कहा गया. कहा जाता है कि नील धारा के रूप में गंगा भगवान शिव के चरणों को प्रणाम करती है.