PM मोदी ने देश को किया संबोधित, तीन मई तक रहेगा लॉकडाउन
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पीएम मोदी ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर तीन मई तक कर दी है. पीएम मोदी ने ऐलान किया कि देश में तीन मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि 20 अप्रैल तक हर कस्बे, हर थाने, हर जिले, हर राज्य को परखा जाएगा, अगर इन क्षेत्रों की हॉटस्पॉट में बदलने की आशंका कम होगी तो वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति दी जा सकती है. इसके साथ ही पीएम ने कहा कि देशवासियों को सात बातों का विशेष रूप से ख्याल रखना है. उन्होंने कहा कि अपने घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें, सामाजिक दूरी बनाए रखें, आयुष मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें, आरोग्य सेतु मोबाइल एप जरूर डाउनलोड करें, गरीब परिवार की देखरेख करें, किसी को नौकरी से न निकालें और देश के कोरोना योद्धाओं का सम्मान करें.