NOIDA में प्लास्टिक कचरे से बनाया गया है दुनिया का सबसे बड़ा चरखा - प्लास्टिक कचरा
🎬 Watch Now: Feature Video
दुनिया का सबसे बड़े 'चरखे' का वजन 1,650 किलोग्राम है. इस चरखे को प्लास्टिक कचरे से बनाया गया है. इस चरखे को लगाने का मकसद प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का संदेश देना है. चरखे को नोएडा सेक्टर 94 में महामाया फ्लाईओवर के पास बनाया गया है. 14 फीट ऊंचा और 20 फीट लंबा ये चरखा दुनिया में सबसे बड़ा है. चरखे की मोटाई आठ फीट है.
सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने के लिए देश में अभियान चल रहा है. ईटीवी भारत भी इस मुहिम का एक अहम हिस्सा बना है. इसकी थीम नो प्लास्टिक लाइफ फैंटास्टिक रखी गई है. देखें इस मुहिम की 22वीं कड़ी पर विशेष रिपोर्ट.