मद्महेश्वर घाटी में जाख मेला का अद्भूत नजारा - रुद्रप्रयाग में जाख मेला संपन्न
🎬 Watch Now: Feature Video
मद्महेश्वर घाटी के सीमान्त गांव गड़गू से तीन किमी दूर मखमली बुग्यालों में एक दिवसीय जाख राजा मेले का रविवार को भव्य आयोजन किया गया. इस मेले में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने शामिल होकर जाख देवता का आशीर्वाद लिया. देर शाम जाख राजा की डोली के गड़गू गांव पहुंची जिसके बाद मेले का समापन हुआ.