लॉकडाउन में कैंसिल हुआ बैंड, बाजा, बारात का प्रोग्राम , घोड़ा-बग्घी संचालकों की बढ़ी परेशानी - घोड़ा-बग्घी संचालक देहरादून न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
देहरादून: कोरोना और लॉकडाउन के कारण पिछले दो महीने से बैंड-बाजा-बारात के कारोबार पर पूरी तरह लॉक लगा हुआ है. इसके कारण इससे जुड़े लोग खाली बैठे हैं. शादी-ब्याह में अहम भूमिका निभाने वाले घोड़ा-बग्घी संचालकों को तो इन दिनों दोहरी समस्या से गुजरना पड़ रहा है. एक तो परिवार की आर्थिकी और ऊपर से जानवरों की देख-रेख के साथ ही उनके मेडिकल, खाने पीने की जिम्मेदारी. लॉकडाउन में इनकी हालत बेहद खराब हो गई है.