मिनी कश्मीर में हिमपात, लोग बोले- बमबारी के बाद अब बर्फबारी देखकर आया मजा - उत्तराखंड में बर्फबारी
🎬 Watch Now: Feature Video
पिथौरागढ़: दशकों बाद पिथौरागढ़ मुख्यालय में जमकर बर्फबारी हुई है. मुनस्यारी, धारचूला, बेरीनाग, डीडीहाट समेत जिले के निचले इलाके बर्फ की सफेद फुहारों से गुलजार हैं. मिनी कश्मीर को बर्फ से लकदक देख पर्यटक काफी उत्साहित हैं. एक-दूसरे पर बर्फ के गोले फेंककर लोग हिमपात का लुत्फ उठा रहे हैं. स्थानीय लोग भी मनमोहक बर्फीला नजारा देखकर बेहद खुश हैं.