देहरादून के लांडी-बाड़ा गांव में सूखे पत्ते खाने को मजबूर कई गुर्जर परिवार, देखें दास्तां - लॉकडाउन का लांडी-बाड़ा गांव पर असर
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-6600296-thumbnail-3x2-kk.jpg)
देशभर में लॉकडाउन के एलान के बाद सड़कों, गलियों और शहरों में सन्नाटा छा गया है. लोग अपने घरों में कैद होकर कोरोना से हो रही इस जंग में हिस्सा ले रहे हैं. वहीं कई ऐसे लोग भी हैं जिनके लिए ये समय बड़ी मुसीबतें लेकर आया है. बेघर, असहाय, गरीब, मजदूर लोग सड़कों पर भूख और भय और कोरोना के साथ ही जीवन से जंग लड़ने को मजबूर हैं. इसकी बानगी यूपी और उत्तराखंड की सीमा से सटे लांडी-बाड़ा गांव सेसामने आई है. जहां कई परिवार पिछले तीन दिनों से खाने -पीने के मोहताज हैं. यहां के लोगों की मजबूरी देखिए कि इस कठिन दौर में जिंदा रहने के लिए इन्हें सूखे पत्तों को उबालकर खाना पड़ रहा है .
Last Updated : Mar 30, 2020, 8:48 PM IST