कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में 'सौतेलापन'! - , त्रिवेंद्र सरकार के फैसले से नाराज कोरोना वॉरियर
🎬 Watch Now: Feature Video
देहरादून: कोरोना की जंग लड़ने वालों के सम्मान में थाली-ताली सब बजायी गयी. आम जनता से लेकर सरकार तक ने उन्हें खूब सराहा. मगर जब आर्थिक रूप से सम्मान देने की बारी आई तो उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार ने उन स्वास्थ्य कर्मियों को भुला दिया, जिन्होंने दिन-रात पिछले 11 महीने कोरोना मरीजों के बीच बिता दिए. सरकार की तरफ से आदेश जारी होने के बाद से ही यह लोग न केवल हताश हैं बल्कि सिस्टम से भी खुद को भुला देने की वजह जानने की कोशिश कर रहे हैं.
TAGGED:
video