गंगोत्री में 'नमो-नमो' - first puja performed in Gangotri in the name of PM Modi
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तरकाशी: रविवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गंगोत्री धाम के कपाट खोले गये. लॉकडाउन के कारण इस साल गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के वक्त यहां मंदिर समिति के अलावा कोई और मौजूद नहीं रहा. इस बार पीएम नरेंद्र मोदी ने भी अक्षय तृतीया महापर्व और गंगोत्री के कपाट खुलने के मौके पर गंगोत्री मंदिर समिति को 1100 रुपये दान दिया. जिसके बाद इस साल गंगोत्री धाम ने सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी के नाम से पूजा की गई.बाबा भोलेनाथ की जटा से निकलते ही मां गंगा देवभूमि में यहां हुई थी अवतरित