'राहत' की पांचवी किस्त पर विशेषज्ञों से चर्चा - Modi government relief package on corona crisis
🎬 Watch Now: Feature Video
कोराना से उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने और आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत प्रधानमंत्री के 20 लाख करोड़ रुपये के मेगा पैकेज की पांचवी किस्त की घोषणाएं की. वित्त मंत्री ने इस दौरान शिक्षा क्षेत्र के लिए ऐलान किए. निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि 100 यूनिवर्सिटी को ऑनलाइन कोर्स की अनुमति दी गई है. दिव्यांग छात्रों के लिए अलग से कार्यक्रम बनाए जा रहे हैं. हर क्लास के लिए अलग टीवी चैनल होगा. इसके साथ ही बड़ा ऐलान करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि मनरेगा के लिए अलग से 40 हज़ार करोड़ रुपए दिए जाएंगे. किसी भी कंपनी पर एक साल तक डिफ़ॉल्ट घोषित करने या दिवालियापन की कार्रवाई नहीं की जाएगी. केंद्र सरकार के आर्थिक राहत पैकेज की पांचवी किस्त का धरातल पर क्या असर पड़ेगा और भविष्य में इसके क्या नतीजे रह सकते हैं इसे लेकर लेकर ईटीवी भारत ने विशेषज्ञों से बात की,