उत्तराखंड के नेताओं की चूलें हिला देगा इंद्रेश मैखुरी का ये इंटरव्यू - CPI Male Uttarakhand News
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड की राजनीति को बहुत करीब से देखने वाले भाकपा माले के गढ़वाल संयोजक इंद्रेश मैखुरी की इस पर राय भी स्पष्ट है. इंद्रेश का कहना है कि आंदोलन के समय में जिस तरह के राज्य का सपना देखा था वो धरासाई हो चुका है. अब जो सरकारें हैं वो ठेके पर रोजगार देने को अपनी उपलब्धि बता रही हैं. इंद्रेश ने उत्तराखंड के सबसे विवादित नेता हरक सिंह रावत के बारे में कहा कि वो अपनी राजनीतिक महात्वाकांक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. और क्या कहा इंद्रेश मैखुरी ने सुनिए ये पूरा इंटरव्यू.