देहरादून हुनर हाट मेले में दिख रही विभिन्न राज्यों की झलक - हुनर हाट
🎬 Watch Now: Feature Video
भारत सरकार के अल्पसंख्यक मंत्रालय की ओर से देहरादून में आयोजित हो रहा हुनर हाट मेला इन दिनों मुख्य आकर्षण बना हुआ है. इस मेले देश के अलग-अलग हिस्सों की कारीगरी और हुनर की झलक देखने को मिल रही है. इस हाट पर मिलने वाले उत्पाद लोगों को खासे पसंद आ रहे हैं.