18 साल बाद निकली भगवान तुंगनाथ की दिवारा यात्रा, देखें वीडियो - भगवान तुंगनाथ की दिवारा यात्रा
🎬 Watch Now: Feature Video
18 सालों बाद पंच केदारों में तृतीय केदार के नाम से विख्यात भगवान तुंगनाथ की दिवारा यात्रा आयोजित की गई. गुरुवार को ये यात्रा ऊखीमठ के पंचगाई से विदा होकर मदमहेश्वर घाटी के फापंज गांव पहुंची. दिवारा यात्रा ने फापंज गांव का नगर भ्रमण कर श्रद्धालुओं की कुशलक्षेम पूछी. इस दौरान सभी ग्रामीण आस्था के रंग में रंगे नजर आये. गांव आगमन पर ग्रामीणों ने परम्परा अनुसार भगवान तुंगनाथ का स्वागत सत्कार किया.