क्या देखी है ऐसी जनजाति दीपावली, तांदी हारूल नृत्य कर दी एक-दूसरे को बधाई - uttarakhand news
🎬 Watch Now: Feature Video
विकासनगर: जौनसार बावर जनजाति क्षेत्र में बुधवार को दीपावली को लेकर भिरुड़ी पर्व मनाया गया. इस दौरान गांव के मुखिया ने पंचायती आंगन से महासू देवता के नाम अखरोट बिखेरे. जिसे लोगों ने प्रसाद के रूप में ग्रहण किया. लोगों ने पंचायती आंगन में सामूहिक रूप से तांदी हारूल नृत्य कर एक-दूसरे को पर्व की बधाई दी.