उत्तरकाशी में चंद सेकेंड में भरभराकर गिरा पहाड़, देखें दिल दहलाने वाला वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड में पहाड़ी रास्तों पर इन दिनों सफर करना किसी खतरे से कम नहीं है. उत्तराखंड में जगह-जगह पर भूस्खलन हो रहा है. भारी बारिश के बाद निकली चटक धूप से पहाड़ियां दरक रही है. ऐसी ही एक वीडियो उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे का आया है. यहां डबरानी पुल के पास पहाड़ी के भारी मात्रा में मलबा हाईवे पर गिरा. हालांकि इस घटना में किसी तरह के जनमाल का नुकसान नहीं हुआ. पहाड़ी से गिरा मलबा एनटीपीसी की परियोजना के समय बनी दीवार और मैदान पर अटक गया. इस भूस्खलन के बाद जिला प्रशासन ने मनेरा रोड बाइपास पर आवाजाही रुकवा दी थी.