अनुच्छेद 370 पर बीजेपी निकालेगी जनजागरण अभियान, कांग्रेस ने बताया ढकोसला - BJP's public awareness campaign on Article 370
🎬 Watch Now: Feature Video
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से ही पूरे देश से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. हर कोई अपने-अपने तरीके से सरकार के इस फैसलों को आंक रहा है. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस फैसले को लेकर असमंजस की स्थिति में हैं. जिसे देखते हुए बीजेपी ने अगले एक महीने तक जनजागरण अभियान चलाने का फैसला किया है. देश भर से मिली-जुली राय को एक कर सरकार के पक्ष में मोड़ने के लिए बीजेपी ने ये कदम उठाया है. वहीं बीजेपी के इस फैसले को कांग्रेस एक बार फिर से हमलावर हो गई है. कांग्रेस ने बीजेपी के इस फैसले को ढकोसला बताया है. कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी को जम्मू -कश्मीर में की गई गलती का एहसास हो गया है. जिसके कारण अब बीजेपी जनजागरण अभियान चला रही है.